चीनी वयरोलोजिस्ट डाॅ ली-मेंग यान का कहना है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) मानव निर्मित है और वो जल्द ही इसका वैज्ञानिक प्रमाण प्रकाशित करेंगीं। उन्होने कहा की इसका निर्माण एक चीनी प्रयोगशाला (Lab) में हुआ। डाॅ ली-मेंग यान चीन की एक प्रतिश्ठित वयरोलोजिस्ट हैं।
उन्होने कहा की चीनी सरकार इस बारे में बहुत पहले से ही जानती थी लेकिन उसने इस बात को दुनिया से छुपाया। उन्होने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जब कोरोना वायरस का पता चला, और न ही चीनी अधिकारीयों ने ही इस बात पे कोई ध्यान दिया, जबकि वो बार बार उन्हें इस बारे में बता रहीं थीं। उन्होने ये भी बताया की जिस प्रयोगशाला में ये वायरस बना वो चीनी सरकार के नियंत्रण में ही कार्य करती है।
डाॅ ली ने कहा कि जब उन्होने दुनिया को इस खतरे से सावधान करने की कोशिश करनी चाहि तो चीनी अधिकारीयों ने उन्हे धमकाया और चुप रहने को कहा। इस वजह से उन्हे चीन छोड़ना पड़ा और अब वो अमेरीका आ गयीं हैं।