नासा चीफ ने कहा: प्लूटो ग्रह है

प्लूटो ग्रह है – नासा चीफ

जी हाँ, आपने बिलकुल सही सुना | नासा मुखिया ने अपने हाल के एक इंटरव्यू में कहा है की प्लूटो एक ग्रह है | यह कह के उन्होंने फिर से प्लूटो से जुड़ी बहस को फिर से हवा दे दी है |

अभी वर्ष २००६ (2006) के पहले प्लूटो को ग्रह माना जाता था , लेकिन २००६ (2006) में ही अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (International Astronomical Union) ने उसे बौने ग्रह (dwarf planet) की श्रेड़ी में डाल दिया |

प्लूटो | Pluto
प्लूटो | Pluto @Wikimedia, Nasa

प्लूटो की खोज सन १९३० (1930) में अमेरिकी खगोलशात्री क्लायेड टॉमबॉग (Clyde Tombaugh) ने की थी | तभी से प्लूटो को गृह की श्रेड़ी में रखा जाता रहा गया

लेकिन वर्ष २००५ (2005) में खगोलशास्त्रियों को एक बौना ग्रह मिला , जिसे एरिस (Eris) नाम दिया गया , ये प्लूटो से २७% (27%) आकार में बड़ा था | फिर इस बात पे बहस सुरु हो गयी की अगर एरिस एक बौना गृह है तो प्लूटो ग्रह क्यों है | और फिर इसी बहस के बीच अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने ग्रहो की अपनी परिभाषा (definition) को जारी करते हुए प्लूटो को बौने ग्रह की श्रेणी में दाल दिया|

हालांकि इस कदम का दुनिया भर में विरोध भी हुआ | लोगों का कहना है की पीछे ६५ (65) सालों से लोग प्लूटो को गृह के रूप में देखते आये हैं , और बच्चे इसे गृह के रूप में ही पढ़े हैं , तो प्लूटो के साथ ऐसा करना गलत है|

नासा मुख्य जिम ब्रिडेन्सीम (Jim Bridenstine) ने कहा : “बस आप ये जानिए , मेरी नज़र में प्लूटो एक ग्रह है | आप ये लिख सकते हैं की नासा मुख्य ने प्लूटो को फिर से ग्रह घोषित कर दिया है , मैंने इसे ऐसे ही सीखा है और मई इस बात पे अडिग हूँ “|

Post Author: Siddharth Shanker

सिद्धार्थ शंकर मिश्र , इस ब्लॉग पर लेखक हैं | सिद्धार्थ की रुचि विज्ञान, राजनीति तथा प्रशासनिक विषयों में है|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *