ये विशाल क्षुद्रग्रह अब से 166 वर्षों में पृथ्वी से टकरा सकता है

अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा ने हाल ही में गहरे अंतरिक्ष में एक क्षुद्रग्रह का पता लगाया है जो की पृथ्वी से टकरा सकती है। ओसीरिस-रेक्स, जो की नासा का डीप स्पेस एक्स्प्लोरर यान है, ने सोमवार (3 दिसंबर) इस अस्टोरॉइड पर जाने के लिए उड़ान भरी। माना जाता है की इस क्षुद्रग्रह पर जीवन के लिए जरुरी यौगिक उपलब्ध है।

ओसीरिस-रेक्स – स्त्रोत: गूगल

एस्टोरॉइड बेनू

बेनू एक चट्टानी पिंड है जो लगभग एक तिहाई मील चौड़ा है और बड़े पैमाने पर अखरोट आकार के जैसा दीखता है। यह पृथ्वी के जैसी दूरी पर ही सूर्य का चक्कर लगता है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक क्षुद्रग्रह कार्बन आधारित जैविक अणुओं से बना हुआ है जो सौर मंडल के शुरुआती दिनों में बने थे।

Post Author: Siddharth Shanker

सिद्धार्थ शंकर मिश्र , इस ब्लॉग पर लेखक हैं | सिद्धार्थ की रुचि विज्ञान, राजनीति तथा प्रशासनिक विषयों में है|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *